Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भीषण सड़क हादसे में रेल कर्मी की मौत: दुर्घटना के बाद इनोवा कार पर पलटा कंटेनर



अखिलेश्वर तिवारी 

उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमे मौके पर एक की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको इलाज के दौरान लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गाया गया है।

 जानकारी के अनुसार 27 मई के सुबह बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर सिसई के पास एक इनोवा कार व केला लदे कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हुआ। हादसे में इनोवा में सवार संतोष कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई है। वही इनोवा चालक महेंद्र नाथ मिश्र को काफी छोटे आई है। बताया जा रहा है कि केला लदा कंटेनर बलरामपुर से पीलीभीत जा रहा था, वहीं गोरखपुर से इनोवा कार चिलवरिया जा रही थी, मृतक रेलवे का कार्य चल रहा था। इनोवा व केला लदे कंटेनर में एन एच 730 पर सिसई के पास टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर इनोवा पर पलट गई, जिसमे संतोष कुमार श्रीवास्तव 40 वर्षीय सेक्टर इंजीनियर रेलवे की दर्दनाक मौत हो गई तथा दूसरे महेंद्र नाथ मिश्र एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रेलवे जख्मी हुए हैं। दुर्घटना होने से इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। गंभीर हालत में घायल हुए इंजीनियर कोें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रिफर कर दिया है । मामले पर जानकारी देते हुए देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह सड़क हादसा सिसई के पास हुआ है, जिसमे इनोवा में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा दूसरे को काफी गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । कंटेनर चालक मौके से भाग निकला है । कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंटेनर का टायर फट जाने के कारण हादसा हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे