डी कुमार
गोंडा। सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं परिणाम देखकर झूम उठे। मनकापुर क्षेत्र के अलग-अलग मैं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का सुखद परिणाम देखने को मिला है।
सेंट माइकल स्कूल मनकापुर आईटीआई की बारहवी छात्रा श्रेया गुप्ता को 95.40प्रतिशत अंक मिला जो स्कूल में प्रथम स्थान पायी है। वही दीपाशुं पान्डेय को 94.60प्रतिशत,कृष्णा प्रसाद पाल को 93.80प्रतिशत,करीना नाज को 93.40प्रतिशत व यश वर्धन को भी 93.40प्रतिशत अंक मिला है।इसी क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की बारहवीं की छात्रा दीपाली शर्मा ने स्कूल में सबसे अधिकतम अंक पायी है। दीपाली शर्मा को 94.20प्रतिशत अंक मिला है। वही दूसरे स्थान पर आदर्श पाठक को 93.40प्रतिशत अंक मिला है। तीसरे नम्बर पर स्यंम प्रकाश शुक्ला को 90.60प्रतिशत अंक मिला है। बताते चले इस विद्यालय में बारहवी के कुल 72 छात्र परीक्षा में बैठे थे सभी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। वही केन्द्रीय विद्यालय मनकापुर आईटीआई का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा है। इस स्कूल में कुल 35 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया था जो कि 22 साइंस व 13 कामर्स के थे। सभी छात्र छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। जिसमें पहला स्थान कामर्स से दिव्यांग सोनी को 91.4प्रतिशत अंक मिला है। वही साइसं में रितिक पान्डेय को 87.4प्रतिशत अंक मिला है। इसी क्रम में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज मनकापुर की छात्रा सुरभि उपाध्याय जो विज्ञान वर्ग से है।इसको 88.5प्रतिशत अंक मिला है। हाईस्कूल परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा श्रद्धा श्रीवास्तवा को 95.83प्रतिशत अंक मिला है जो इस विद्यालय में पहला स्थान पायी है। वही दूसरे स्थान पर रंजना मौर्या को 95 प्रतिशत अंक मिला है।केन्द्रीय विद्यालय, आई. टी. आई. की छात्रा श्रद्धा ने 90.2 अंक प्राप्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ