कमलेश
खमरिया खीरी:सोमवार 13 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बूथों पर पहुचने वाली पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न जो उसके लिए शनिवार को ईसानगर बीईओ ब्लॉक के अधिकतर स्कूलों का औचक निरीक्षण कर प्रभारी शिक्षकों को पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए हरसंभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने सोमवार को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे है। बूथों पर एक दिन पहले रविवार को पहुचने वाली पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए शनिवार को उन्होंने ताबड़तोड़ कई विद्यालयों में पहुचकर पानी,बिजली,शौचालय समेत विद्यालय में तैनात रसोइयों की स्थिति जानकर प्रभारी शिक्षकों को शख़्त निर्देश देते हुए कहा कि बूथ पर पहुचने वाली पोलिंग पार्टियों को बूथ पर किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसमें अगर किसी शिक्षक ने लापरवाही बरती तो उस पर विभागीय कार्रवाई निश्चित है। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने कम्पोजिट स्कूल मटेरिया में प्रधानाध्यापक विमल बरनवाल व साथी शिक्षकों के प्रयास से पोलिंग पार्टियों के लिए की गई बेहतर व्यवस्था को देख उनकी प्रशंसा भी की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ