अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
4 मई 2024 को बलरामपुर एम्स कान्वेंट स्कूल भगवती गंज में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए । वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सभी प्रतियोगिताओं को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका मौर्य, द्वितीय स्थान पर अंजली यादव, तथा तीसरे स्थान पर अंशिका जायसवाल रही । वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साजिद, द्वितीय स्थान पर आराध्या सैनी व तीसरे स्थान पर अंशिका रही ।
अर्पित कमलापुरी, हर्षित कसौंधन, श्रद्धा मौर्य, पुरोहित गुप्ता ने अपनी प्रतिभा दिखाई । विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार शुक्ला बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनका उत्साह वर्धन किया । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों का सार्वभौमिक विकास होता है । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक वी के शुक्ला, सहायक अध्यापक बीपी वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, विशाखा गुप्ता, सुनीता सैनी, श्रेया गुप्ता, महिमा चौहान, सुकृति गुप्ता, नेहा सोनकर, सविता सिंह, रचना शुक्ला व अमीना सहित अन्य कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ