अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गैंसडी ब्लॉक के थारू जनजाति क्षेत्र के कन्हईडीह गांव में ग्राम चौपाल लगाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया गया।
17 मई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होने कहा थारू समाज ही एकमात्र वह समाज है जब विदेशी आक्रांताओं ने भारत में आक्रमण करने का प्रयास किया तो उन्हें थारू समाज ने ही पहली टक्कर देने का काम किया। देश के लिए जीना देश के लिए मरना थारू समाज से सीखना चाहिए । थारू समाज के लिए राष्ट्र प्रथम है। विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है लोकतंत्र का यह पर्व पांच वर्ष के भावी भारत को गढ़ने का सुख प्रदान करेगा। इस दौरान तुलसीपुर नगर अध्यक्ष विवेक गोयल,जिला संयोजक अम्बुज भार्गव, प्रान्त सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा, शौर्य, निशांत, अमन गुप्ता, हिमांशु सिंह, रोहन तिवारी, वैभव सहित अभाविप के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ