अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 मई को बलरामपुर जिले के चार परीक्षा केंद्रों पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय तथा फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल में नीट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई । परीक्षा के लिए पंजीकृत 1366 परीक्षार्थियों में से 1334 परीक्षार्थी ने परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 32 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा छोड़ दी।
नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) परीक्षा 2024 कार्यक्रम में सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक एवं मे प्रेक्षक डॉ0 आशीश कुमार लाल पॉयनियर पब्लिक स्कूल, डॉ0 राजीव रंजन फातिमा स्कूल, डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव सेंट जेवियर्स स्कूल, डॉ0 आलोक शुक्ला केन्द्रीय विद्यालय में उपस्थित रहे।
नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) परीक्षा 2024 को सम्पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सिटी क्वाड्रीनेटर डॉ0 एम0पी0 तिवारी प्रबन्ध निदेशक पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज ने स्वंय सभी केन्द्रों पर जाकर नीट परीक्षा 2024 हेतु परीक्षा सामग्रियों को उपलब्ध करवाया तथा केन्द्रों के कक्षों का निरीक्षण किया ।
उन्होंने केन्द्र अधीक्षकों को नीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का सघन रूप से तलाशी एवं बायोमेट्रिक के लिए परीक्षा को पूरी गोपनीयता एवं सफलता के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी लोग नीट परीक्षा 2024 को सम्पन्न करायें। इस अवसर सभी केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक, प्रेक्षक तथा कक्ष निरीक्षक उपस्थित रहे। अंत में सिटी क्वाड्रीनेटर डॉ0 तिवारी ने सभी केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक, प्रेक्षक तथा कक्ष निरीक्षकों को नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) परीक्षा 2024 को सम्पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद देते हुए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ