अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्रबंध निदेशक के साथ कई अध्यापक व अध्यापिकाओं ने रक्तदान किया ।
18 मई को नगर के वात्सल्य इण्टरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य वह श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्र व सदर विधायक पलटू राम व डॉक्टर आकांक्षा शुक्ला चिकित्सा अधिकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने विधायक एवं साकेत मिश्र को अंगवस्त्र एवं फूलदान देकर आज के दिन की बधाई दी । साकेत मिश्र ने जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान एक महादान है रक्त देने से रक्त बढ़ता है ।
सदर विधायक पलटू राम ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की तथा जनमानस को संबोधित किया । नगर के चिकित्सक डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय के सी पी श्रीवास्तव एलटी, अभिषेक सिंह एलटी, रक्तदान के काउंसलर हिमांशु तिवारी, सोनम तिवारी एल टी तथा अंजली सिंह स्टाफ नर्स ने जन मानस को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अभिवावकों का विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ल ने आभार प्रकट किया तथा उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका ये दान बेकार नहीं जाएगा।
कही न कही किसी न किसी बीमार व्यक्ति के लिए उपयोगी साबित होगा । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं ने भी रक्तदान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा सिंह, समन्वयक शिवम सिंह उप प्रधानाचार्या मनीषा सिंह, प्रीती उपाध्याय, प्रीती शुक्ला, अमिता पांडे, प्रज्ञा शर्मा, आराधना दुबे, मानसी गुप्ता, अनीता शर्मा, प्रिया शुक्ला, पूजा शर्मा, नफीसा बानो, अर्पिता सिंह, प्रिया शुक्ला, मुस्कान जयसवाल, रेणु कुंडा सुप्रिया मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ