अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के बलरामपुर राज परिवार के वर्तमान महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विगत दोनों बलरामपुर सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकटवा खुर्द में लगी भीषण आग से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री तथा कपड़े उपलब्ध कराए गए।
ग्राम बनकटवा खुर्द तहसील व जिला बलरामपुर मे विगत कुछ दिन पूर्व लगे भीषण अग्नि-काण्ड से पीड़ित 174 निर्धन-गरीब लोगों को बलरामपुर स्टेट के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा खाद्य सामाग्री गुड़, चीनी, चाय पत्ती, मैगी, विस्कुट, नमक तथा सभी व्यक्तियों को पहनने हेतु वस्त्र के साथ राहत सामाग्री उपलब्ध कराया गया ।
राहत सामग्री किट बलरामपुर इस्टेट के महा प्रबन्धक रिटा० कर्नल आर के मोहंता के निर्देशन में राम सूरत मिश्रा द्वारा वितरित किया गया। वितरण के समय सभी पीड़ित ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ