अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रेहरा बाजार इटवा के बनघुसरा में आयोजित चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पक्ष में आयोजित जनसभा को योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के औचित्य पर सपा व कांग्रेस की ओर से लगातार आ रहे बयान पर दोनों दलों को निराशा में डूबा बताया।
17 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा लोकसभा क्षेत्र में रेहरा बाजार के इटवा में सपा और कांग्रेस के नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने तो चार चरण के चुनाव में ही हार मान ली है ।और अब हताश और निराश होकर भगवान श्री राम पर टिप्पणी करने लगे हैं। कोई राम मंदिर निर्माण के औचित्य पर सवाल उठता है। तो कोई मंदिर से जनता के लाभ की बात करता है। बात-बात पर राम मंदिर को लेकर भाजपा से सवाल करने वाले लोगों को राम मंदिर इसलिए खराब लगा कि क्योंकि या वही लोग हैं जो आतंकियों की पैरवी करते रहे हैं। विपक्षी दलों पर आतंकियों की पैरवी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष ने श्री राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए होते तो वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और कचहरी पर आतंकी हमले नहीं होते। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चार चरणों में लोकसभा का आधार चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनाव प्रचार के क्रम में देश के नौ राज्यों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। हर जगह एक ही स्वर गूंज रहा है। फिर एक बार मोदी सरकार । जनता कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, हम उनको लाएंगे। जिन्होंने राम राज्य की परिकल्पना को साकार किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह विधायक राम प्रताप वर्मा गौरा विधायक प्रभात वर्मा ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चौहान, राकेश तिवारी, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, रमेश चंद्र त्रिपाठी, सत्रुहन मिश्र, रमेश चंद्र चौहान, यूं पी सिंह, देवानंद तिवारी, राम बहोर वर्मा , प्रमोद तिवारी, सानू सिंह, मोनू सिंह, राम करन मिश्र व डिप्टी सिंह व अनिल सिंह व कल्प नाथ दूबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ