Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मतदान बहिष्कार की चेतावनी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल द्वारा शासनके निर्देशों तथा जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन न करने से क्षुब्ध होकर चीनी मिल मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को जिला अधिकारी अरविंद सिंह को पत्र देकर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है ।


20 मई को बलरामपुर चीनी मिल मजदूर संघर्ष द्वारा जिला अधिकारी को पत्र लिखकर चेतावनी दी गई है कि आप द्वारा श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन 25 मई 2024 को सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानो में अवकाश प्रदान करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में बलरामपत्रु चीनी मिल प्रबंधन तानाशाही रवैया अपना रहा है । प्रबंधन ने सभी कर्मियो को 25 मई के दिन सुबह 7 बजे से 12 बजे तक डयूटी करने का नोटिस दिया है। मतदान करने के लिए कहा है कि सभी कर्मी दोपहर 12 बजे के बाद मतदान करें। इतनी भीषण गर्मी व धूप के बीच कर्मियों को मतदान करने में काफी असुविधा होगी तथा कई लोग मतदान करने से वंचित भी हो सकते है। यदि अवकाश नही मिलता है तो बलरामपुर चीनी मिल के सभी कर्मचारी मतदान का बहिष्कार करने को विवश होंगे । जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अध्यक्ष डॉ ध्रुव नरायण शाही, मंत्री अशोक कुमार ( चीनी मिल कर्मचारी यूनियन सम्बद्ध एच.एम.एस.), अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, मंत्री अनूप कुमार शर्मा (बलरामपुर चीनी मिल कर्मचारी संघ बी०एम०एस०), अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह मंत्री मंगल प्रसाद शर्मा ( बलरामपुर चीनी मिल मजदूर यूनियन संबद्ध इंटक), अध्यक्ष इंद्रजीत बहादुर सिंह, मंत्री कमलेश कुमार शुक्ला (बलरामपुर चीनी मिल सुगर वर्क्स यूनियन संबद्ध इंटक) संरक्षक सुधान्शु सिंह, मंत्री सुगेन्द्र सिंह (प्रगति शील चीनी मिल कर्मचारी संघ बलरामपुर सम्बद्ध-इंटक) के हस्ताक्षर किए गए हैं । पत्र द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि बलरामपुर चीनी मिल प्रबंधन को 25 मई के दिन पूर्ण अवकाश घोषित करने का आदेश प्रदान करें ताकि सभी कर्मी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे