अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में बुधवार को पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब की ओर से एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंशिका उपाध्याय ने पहला स्थान प्राप्त किया।
8 मई को एकल गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि संगीत व्यक्ति के मन को एकाग्रता प्रदान करने के साथ साथ शांति भी देती है और यह अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।
निर्णायक प्रो0 वीणा सिंह,डॉ जितेन्द्र भट्ट व डॉ आनंद कुमार वाजपेयी ने स्वर, स्केल व प्रस्तुति के आधार पर एम ए प्रथम वर्ष की अंशिका उपाध्याय को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के मोहम्मद कलीम को द्वितीय तथा एम एस सी प्रथम वर्ष की अवनीत कौर को तृतीय स्थान के लिए चुना ।
क्लब इंचार्ज प्रो0 रेखा विश्वकर्मा व समन्वयक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया। क्लब सचिव व सह प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सफल संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने किया।
इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ एस के त्रिपाठी व डॉ आशीष कुमार लाल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ