अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह मां पाटेश्वरी का पूजन अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया । उन्होंने गौशाला में जाकर गौ वंशों को गुण तथा चारा खिलाया ।
23 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर पर अपने रात्रि प्रवास के बाद दैनिक क्रिया संपन्न करके मां पाटेश्वरी मंदिर के गर्भ ग्रह में जाकर मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्जन किया । उन्होंने मां पाटेश्वरी से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना भी किया । सीएम योगी ने पूर्व की भांति मंदिर परिसर में स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया और गौशाला में जाकर गौ वंशों को गुण तथा हरा चारा खिलाया ।
सीएम योगी 22 मई की शाम तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद देवीपाटनमंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा प्रमुख लोगों के साथ चुनावी विचार विमर्श तथा रात्रि विश्राम किया । गुरुवार प्रातः मां पाटेश्वरी की पूजन करके विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया । गौशाला में गौ माता को गुण तथा हरा चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । सीएम योगी के साथ देवीपाटनमंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र दव सिंह तथा अरुण कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ