Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गायत्री शक्तिपीठ पर प्रतिभा सम्मान समारोह



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 मई को गायत्री शक्ति पीठ पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2023 का जनपद एव तहसील स्तरीय मेधावी छात्र अलंकरण समारोह स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय प्रतिनिधि लखनऊ जोन प्रभारी महिपाल जी, लखनऊ के अशोक जी, केन्द्रीय प्रतिनिधि व युवा प्रकोष्ठ प्रभारी जय प्रकाश वर्मा, गोण्डा के जिला संयोजक अनूप जी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जनार्दन प्रसाद पांडे वा मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राम आधार मोदनवाल के सामूहिक गुरु पूजन तथा नान बाबू व राकेश साहू के संगीत टोली के गुरु वंदना के साथ हुआ।


मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राम आधार मोदनवाल वा उप प्रबन्ध ट्रस्टी डॉ के० के० राना तथा ट्रस्टी् सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि वा शांतिकुंज प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि को तिलक चंदन लगाकर तथा अंग वस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाबचंद भारती ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बलरामपुर की विस्तृत आख्या प्रस्तुत किया और लोगो को परीक्षा की जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 5 से डिग्री स्तर तक आयोजित की जाती है। यह परीक्षा अक्टूबर वर्ष 2023 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कक्षा 5 से लेकर डिग्री स्तर तक जनपद से 86 विद्यालय व महाविद्यालय से 6800 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था । कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद व तहसील स्तर के प्रवीणता क्रम में 49 विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे जी ने कहा की तेजी से विकास करते समाज ने अपनी संस्कृति को भूलना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस प्रकार की परीक्षाओं की महती आवश्यकता है। केन्द्रीय प्रतिनिधि व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ प्रभारी जय प्रकाश वर्मा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की आवश्यकता क्यों है इस पर लोगों को बताया । उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे् व्यक्त पाश्चात्य सभ्यता में अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं । यह परीक्षा नैतिक मूल्यों का बोध कराता है। मुख्य अतिथि, शांतिकुंज प्रतिनिधि वा मुख्य ट्रस्टी द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय वा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह वा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले में जनपद स्तर पर सोनाक्षी, उत्कर्ष, अल्का, माही, खुशबू तथा तहसील स्तर पर बृज बिहारी, सर्वज्ञा, मरियम खान, तरूण, नेहा, अरविंद, सुदीप, गैरी खान, सनाजम शामिल है। कार्यक्रम के दौरान नान बाबू व राकेश साहू की संगीत टोली ने "भारतीय संस्कृति पहचान हमारी " गीत के माध्यम से बताया कि हमारी संस्कृति संपूर्ण विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति है जिसका पूरे विश्व में विशेष पहचान है। अंत में परीक्षा के सचिव शिव कुमार कश्यप ने मुख्य अतिथि, शांतिकुंज प्रतिनिधि, संगीत टोली, विद्यार्थियों, अभिभावक, विद्यालयों के प्रधानाचार्य वा शिक्षको तथा उपस्थित लोगों का स्वागत, धन्यवाद वा आभार व्यक्त किया‌ ।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिव कुमार कश्यप, राकेश साहू, सुनील वर्मा का विशेष योगदान रहा। इस दौरान कृष्ण कुमार कश्यप, शिव प्रसाद वर्मा, संदीप जयसवाल, जिला संयोजक सत्य प्रकाश शुक्ला, नीलम वर्मा, राम दुलारी, कल्पना, शिवम, शिवाकांत, श्रीराम भारती व सीताराम वर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे