Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डा जिला मुख्यालय के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


11 मई 24 को जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी गोंडा के दिशा निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में भव्य पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आयोजित प्रतियोगिता में 377 बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता पर पोस्टर इतने मनमोहन बनाए गए कि निर्णायक मंडल को प्रथम, द्वितीय' तृतीय स्थान निकालने में बहुत ही मशक्कत का सामना करना पड़ा। मेहविश मैराज प्रथम स्थान, लक्ष्मी देवी द्वितीय स्थान, इकरा खान तृतीय स्थान एवं रूबी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।डॉ पूजा यादव डॉ पुनीत कुमार निर्णायक मंडल की भूमिका में एव डॉ ममता शुक्ला कार्यक्रम की संयोजक रहीं । डॉ चमन कौर स्वीप कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी स्वयं भी मतदान करें और अपने घरवाले और पास पड़ोसी सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें तभी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं जिलाधिकारी महोदया द्वारा चलाए गए अभियान' मेरा गोंडा मेरी शान शत प्रतिशत करें मतदान" को हम सब मिलकर सार्थक कर पाएंगे। प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए कहा आप युवा हैं और अपने नैतिक दायित्व का निष्पक्ष और निर्भीक होकर प्रयोग करें और 20 मई को मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे