Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के व्यस्ततम इलाका वीर विनय चौराहा से पुराने चौक मार्ग पर स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल पन्नालाल मार्केट के पास स्थित मंदिर तथा रास्ते व प्राचीन कुंवा की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके जाने का लिखित मांग सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष तथा जिला अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर किया गया है ।


जानकारी के अनुसार सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल तथा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मिश्रा द्वारा 28 मई को उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र देकर मांग किया गया है कि बलरामपुर नगर के अंतर्गत स्टार इलेक्ट्रॉनिक के बगल गली में पन्नालाल मार्केट और जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण रोककर सामाजिक एवं धार्मिक उत्पात रोकने की मांग की गई है । पत्र में आरोप लगाया गया है कि पन्नालाल मार्केट में एक भूमि है जिसको कथित तौर पर शाबान अली पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा है, जिसमें एक सार्वजनिक रास्ता है रास्ते के बगल कुआं व मंदिर स्थापित है, मंदिर वर्तमान में अपनी स्थिति में खड़ा हुआ है यद्यपि कुआं गायब है । ऐसा लगता है कि ईंट एवं अन्य मलबा से कुएं की पटाई की जा रही है। अभी कुएं को खोला जा सकता है। उप जिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की गई है कि विवादित स्थान की जांच कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए । नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जा रही है । संज्ञान में आया है कि वहां पर प्राचीन मंदिर व कुंवा स्थित है । जांच टीम गठित की गई है । जांच में यदि अतिक्रमण पाया गया तो दोषी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अवैध अतिक्रमण तथा माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे