अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मल में शनिवार को प्रधान प्रबंधक मानव संसाधन राजीव अग्रवाल को श्रमिक प्रतिनिधियों तथा श्रमिकों द्वारा भाविनी विदाई दी गई ।
18 मई को बलरामपुर चीनी मिल परिसर में प्रधान प्रबंधक मानव संसाधन के पद पर कर्यरत राजीव अग्रवाल को त्यागपत्र देने के कारण श्रमिक प्रतिनिधियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया । श्रमिक प्रतिनिधियों तथा श्रमिकों ने प्रधान प्रबंधक का मल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रधान प्रबंधक का सम्मान किया गया ।
अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक यहां के लोगों के सथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य किया है । उन्हें कभी भी किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई । उन्होंने कर्मचारी तथा कर्मचारी नेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि तमाम विषम परिस्थितियों में भी सभी ने उनका साथ दिया है, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे । उन्होंने कहा कि वह जाना नहीं चाह रहे थे परंतु परिवार तथा खुद प्रगति के लिए जाना आवश्यक हो गया था । वह जहां भी रहेंगे यहां के लोगों को कभी भूल नहीं पाएंगे ।
उन्होंने कहा कि उन्हें यहां के लोगों की हमेशा आवश्यकता पड़ेगी । चीनी मिल व डिस्टलरी के सीमित दायरे में निश्चित रूप से कभी ना कभी मुलाकात जरूर होगी । उन्होंने तहे दिल से सभी का आभार जताया ।
इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह बिस्ट, जी एम टी, सुमेश देव पान्डेय जी एम पी, मारकन्डेय चौबे चीफ इंजीनियर, एस पी सिंह श्रम कल्याण अधिकारी, यूनियन नेता, अशोक कुमार, बैरिस्टर सिंह, सुधान्शु प्रताप सिंह (जोनी), जय प्रकाश सिंह, सुभाष पान्डेय, अनूप शर्मा, कमलेश कुमार शुक्ला, नवल किशोर, इसराइल, मंगल प्रसाद शर्मा, कर्ता राम मिश्र, जय प्रकाश पान्डेय, समीर कुमार सिंह, एपी तिवारी व संजय पांडे सहित तमाम श्रमिक मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ