अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी में डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश के दिशा नर्देशन में शोध कर रहे दो शधार्थी छात्र एवं छत्रा को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मंगलवार को मौखिक परीक्षा के साथ ही शोध कार्य पूर्ण हो गया ।
21 मई को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में डाॅ. सदगुरू प्रकाश के निर्देशन में दो शोध छात्रों ( सन्तोष कुमार तिवारी एवं वर्षा सिंह) का शोध प्रबन्ध मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई । मौखिक की परीक्षा में वाह्य परीक्षक, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय (प्रो. प्रकृति राय ), जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आशुतोष श्रीवास्तव, डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, डाॅ. विनीता रावत एवं डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग की डाॅ. अंकिता श्रीवास्तव, रसायन विभाग के डाॅ. आजाद कुमार, गणित विभाग के डाॅ. अनुज कुमार एवं लवकुश पाण्डेय, शोध निदेशक डाॅ. अब्दुल हाफिज तथा शोध छात्रा जहीन हसन, स्वेता उपाध्याय एवं मो. मुजम्मिल उपस्थित रहे। मौखिकी के बाद दोनों शोधार्थियों ने कुलपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाविद्यालय परिवार की तरफ से डाॅ. सदगुरू प्रकाश एवं शोध छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ