अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल में कर्मचारी यूनियनो के मांग पर मतदान के दिन 25 मई को कर्मचारियों को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार मिल प्रबंधन द्वारा मध्यान 12:00 बजे के बाद मतदान के लिए कर्मचारी को अवकाश प्रदान किया गया था । इसके विरोध में शासनादेश का हवाला देते हुए कर्मचारी नेताओं ने मिल प्रबंधन को 25 मई मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए पत्र दिया गया था, जिस पर चुनाव आयोग सहित जिला प्रशासन ने गंभीरता से सज्ञान लिया और उप श्रम आयुक्त ने पत्र जारी करके मतदान के दिन कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश जारी किया । निर्देश के बाद मिल प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी कर मतदान करने वाले कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है । मिल प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय का कर्मचारी नेताओं द्वारा स्वागत किया गया है । नेताओं ने जिला प्रशासन श्रम विभाग तथा शासन का भी आभार जाताया है और कहा है कि जिला प्रशासन में समय रहते मामले की गंभीरता को संज्ञान लिया जिससे कर्मचारियों को मतदान के लिए अवकाश प्राप्त हुआ है । अब कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ