अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के नगर पंचायत पचपेड़वा मुख्यालय पर स्थित फजले रहमानिया इंटर कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप सह नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने छात्र-छात्राओं तथा आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया ।
22 मई को फजले रहमानिया इंटर कॉलेज पचपेड़वा मे सी टी बजाओ अभियान कार्यक्रम में गोविंद राम स्वीप सह नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर उपस्थित होकर ग्राम एम्बेसडर व 18 साल से ऊपर के छात्र छात्रों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि आप आगामी 25 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव व विधानसभा चुनाव गैसड़ी में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने घर में व अगल-बगल चाचा दादा दादी को वोट डालने के लिए जरूर अपील करें । साथ ही साथ राष्ट्र निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले । गोविंद राम ने छात्र छात्राओं को सी टी बजाते हुए मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोहम्मद नफीस खान फजले रहमानिया इंटर कॉलेज पचपेड़वा, डॉ सुधीर कुमार पांडे प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गैसडी, रविंदर सिंह प्रधानाचार्य लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा के छात्र-छात्राएं व शिक्षक रैली में उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ