अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 19 मई को एमएलके पीजी कॉलेज के भौतिकी विभाग के स्मार्ट क्लास में बीएससी सेक्शन बी के छात्र-छात्राओं को उनके बेसिक इंस्ट्रूमेंट इन फिजिक्स विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स के प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जेपी पाण्डेय, विभागाध्यक्ष प्रो० एके द्विवेदी, विशिष्ट अथिति प्रोफेसर देवेश कुमार बीबीएयू सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ तथा डा. शहंशाह आब्दी रजिस्ट्रार बीबीडी यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा किया गया।
कोर्स का संचालन 01 नवंबर 2023 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2024 तक किया गया था। इस कोर्स का संचालन बीएससी व एमएससी भौतिकी के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाता है। इस कोर्स के लिए भौतिकी विभाग के लगभग 100 छात्र-छात्राओं प्रतिभाग किया था। पूर्व में 50 परास्नातक छात्र-छात्राओं को यह सर्टिफिकेट दिया जा चुका है ।
आज सेक्शन-बी स्नातक छात्र-छात्राओं के करीब 50 बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो० जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपने नियमित कोर्स के अलावा इस कोर्स के टॉपिक पर विभाग के प्राध्यापकों द्वारा बहुत ही लाभदायक व्याख्यान दिया गया। इससे छात्रों के कैरियर में अत्यंत लाभ मिलेगा। विभागाध्यक्ष प्रो० एके द्विवेदी ने मुख्य अतिथि प्राचार्य, व विशिष्ट अथिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों को बधाई दी और कहा कि विभाग प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं को भौतिकी के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर इस तरह के कोर्स आयोजित करता रहता है। विभागाध्यक्ष ने इस कोर्स के समुचित संचालन हेतु कोर्स के संयोजक मंजिता व समन्वक डॉक्टर आलोक शुक्ला को बधाई दिया। इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षक प्रो० पीके सिंह, डॉ० आलोक शुक्ल, कमलेश चौरसिया, डॉ० हेमा, अभिजित पाण्डेय, प्रियांश पाण्डेय, अपूर्वा सिंह व प्रिया श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ