अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 02 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर, सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड के छात्रों ने स्कूल के सहायक स्टाफ के सम्मान में एक विशेष दान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दिन, छात्रों ने अनाज, बिस्कुट, चॉकलेट और अन्य खाद्य सामग्रियाँ दान कीं, जिसे स्कूल के ड्राइवर, आया, गार्ड, और सफाई कर्मचारियों के बीच बच्चों के द्वारा वितरित किया गया।
स्कूल के निदेशक सुयश कुमार ने सभी कर्मचारियों को बैच लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि इन सभी का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। उनका होना स्कूल में सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने आगे अपने भाषण में सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल स्कूली छात्रों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने का माध्यम बनता है, बल्कि उन्हें यह भी सिखाता है कि सभी कर्मचारियों का सम्मान कैसे किया जाना चाहिए।
यह घटना न केवल उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा देती है, बल्कि उन्हें समाज के हर वर्ग के प्रति सहानुभूति और सम्मान की भावना विकसित करने का अवसर भी प्रदान करती है। कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा और शिक्षा का स्रोत बना और सभी ने इसे सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समन्वयक सीमा बंका, सौम्या शुक्ला, अंजली सिंह, विनीत श्रीवास्तव एवं नन्हे मुन्ने बच्चों का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ