अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंबेडकर तिराहे पर रविवार को नवनिर्मित वैभव इंटरप्राइजेज का आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
5 मई को नगर के अंबेडकर तिराहे पर स्थापित विद्युत यंत्रों तथा सामानो की नवनिर्मित दुकान वैभव इंटरप्राइजेज का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने अपने सहयोगी डीपी सिंह बैंस व संजय शुक्ला के साथ फीता काटकर किया । वैभव इंटरप्राइजेज प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया की इस दुकान पर विद्युत संबंधी यंत्र व सामन ब्रांडेड उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर में उचित मूल्य पर ब्रांडेड सामानों को उपलब्ध कराने वाली प्रतिष्ठानों की आवश्यकता है, जिसकी पूर्ति वैभव एंटरप्राइजेज पूरा करेगा । शुभारंभ अवसर पर व्यापार मंडल के संजय शर्मा, अशोक गुप्ता, विजय अग्रवाल, गंगा शर्मा व गौरव मिश्रा सहित तमाम शुभ चिंतकों ने नए प्रतिष्ठान के खुलने पर बधाई दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ