अखिलेश्वर तिवारी
जनपद जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम के तहत डिजिटल पेमेंट प्रास एंड कांस विषय पर व्याख्यान कार्यक्रमका आयोजन किया गया ।
10 मई को एमएलके पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम के तहत डिजिटल पेमेंट प्रास एंड कांस विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में किया गया । व्याख्यान के मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर बीबीए विभाग डॉ पवन कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल पेमेंट के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया । साथ ही विभिन्न प्लेटफार्म जो डिजिटल पेमेंट का उपयोग करके ट्रेड डेवलपमेंट में कैसे वृद्धि हुई तथा क्या सावधानी के विषय में जानकारी विभाग की ओर से प्रभारी वाणिज्य संकाय डॉ एसके त्रिपाठी, डॉक्टर केपी मिश्रा, डॉ पंकज श्रीवास्तव, ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया । मंच का संचालन डॉ आर के सिंह द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस के त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर डॉ पी एन पाठक, एवं प्रेम शंकर यादव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ