अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा में 1 मई को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मै 20 मई को मतदान अवश्य करूंगा के शपथ पत्र पर वृहद हस्ताक्षर अभियान एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। डॉ चमन कौर स्वीप कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसके सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 20 मई को गोंडा में मतदान है। भारत एक युवा देश है, भारत का जन भी युवा है, भारत का मन भी युवा है ,भारत की चेतना युवा है, भारत का चिंतन भी युवा है।
लोकतंत्र को मजबूत बनाने और देश में सुशासन लाने के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच मैं मतदान अवश्य करूंगा का संकल्प लिया गया, जिससे युवा पीढ़ी अपने मत के महत्व को समझे और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आज के युवा का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। अब समय आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। डॉ कौर ने बताया दिन प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित महाविद्यालय में कार्यक्रम हो रहे हैं और हमारे छात्र-छात्राओं में इस बार अपने मत के प्रति बहुत उत्साह है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ