Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी व नेपाली एपीएफ के बीच बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव सकुशल संपन कराने के लिए तथा इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी अनैतिक गतिविधि पर रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को सशस्त्र सीम बल तथा नेपाली सुरक्षा बल एपीएफ के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई ।


24 मई को रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा की अध्यक्षता एवं ऋषि पाल सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, आर.के.तेज कुमार उप कमान्डेंट, डॉ. भारत कुमार उप कमान्डेंट और सुशांत सिंह सहायक कमान्डेंट की उपस्थिति में नेपाल एपीएफ 29 वीं बटालियन के एसपी रमेश कुमार थापा एवं डिप्टी एसपी अर्जुन पौडियाल एवं अन्य अधिकारियों के मध्य 9वीं वाहिनी स.सी.ब. बलरामपुर की सीमा चौकी कोयलाबास में काउंटर पार्ट समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । समन्वय बैठक के दौरान दोनों पक्ष के अधिकारियों के बीच जिन बिन्दुओं पर चर्चा एवं सहमति बनी उनमें 25 मई को श्रावस्ती एवं बलरामपुर जिले में होने वाले लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर भारत- नेपाल सीमा पर चुनाव से पहले सतर्कता बनाए रखने के सम्बन्ध में चर्चा | सीमा पार आने-जाने वाले सभी नागरिकों के पहचान पत्र की जाँच एवं वाहनों की तलाशी के सम्बन्ध में चर्चा, सीमा पर होने वाले मादक पदार्थ, हथियार, जाली नोट, पशुओं एवं अन्य वर्जित सामानों की तस्करी पर नियंत्रण, मानव तस्करी को रोकने से सम्बंधित चर्चा, सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने व् हटाने के सन्दर्भ में चर्चा, वन्य जीव- जन्तुओ व जंगली लकड़ी की तस्करी को रोकने के सन्दर्भ में चर्चा, घुसपैठियो व् तस्करों की धड-पकड़ पर कार्ययोजना चर्चा तथा समय समय पर समन्वय बैठक कर दोनों पक्षों में मध्य आसूचना का आदान प्रदान के सन्दर्भ में चर्चा प्रमुख रूप से शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे