अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्विद्यालय में 2024 के जुलाई सत्र में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि 30जून 2024 निश्चित की गई है ।
एलबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे तथा मीडिया प्रभारी प्रोफेसर शिवशरण शुक्ला नें 29 मई को बताया कि ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड से कई पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकता है । शहर के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज केन्द्र से सर्टिफिकेट कोर्स में ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ग्रामीण विकास तथा परास्नातक स्तर पर हिंदी संस्कृत, ग्रामीण विकास और कामर्स उपलब्ध है । इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिये इग्नू अध्य्यन सामग्री उपलब्ध कराती है । उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम की विस्तार में जानकारी हेतु बीएड विभाग के प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव से व्यक्तिगत या दूरभाष से प्राप्त की जा सकती है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ