अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के छोटा परेड ग्राउंड में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मानिक लाल कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित करते हुए मोदी तथा योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया ।
जानकारी के अनुसार लोकसभा के लिए छटे चरण में 25 मई को मतदान होने है, जिसको लेकर सभी बड़े दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है । 18 मई को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रावस्ती लोकसभा से इंडी गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया । एक तरीके से अगर देखा जाए तो इस सीट को हॉट सीट माना जा रहा है, क्योंकि यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी साकेत मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं जिसको लेकर भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं विपक्ष के भी नेताओं का तांता लगा हुआ है ।
इसी सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलरामपुर पहुंचे और सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से जिताने के लिए अपील किया । लोकसभा श्रावस्ती के बलरामपुर में सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि 140 सीटों के लिए भाजपा पूरी तरीके से तरस जाएगी, जो वह कह रही है 400 पार तो वह बिल्कुल सही कह रही है, जो 400 पार के बाद 143 सीट बच रही है उसी पर बात कर रही कि अब की बार 400 पार । अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हार नहीं रही है बल्कि हर चुकी है, उनकी भाषा से पूरी तरीके से बदल चुकी है । जनता जान चुकी है और उनका कांउंडाउन शुरू हो गया है । उनको जितना ऊपर जाना था वह जा चुके हैं, अब नीचे लुढ़कना शुरू कर दिया है। श्री यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा । साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की 79 सीटों को हम जीत रहे हैं, मात्र एक सीट पर लड़ाई है । बीजेपी के 400 पार के नारे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये 400 हार होने जा रही है । इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर हमला बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि जिन्होंने इलेक्टॉरल बॉन्ड में हजारों करोड़ रुपये खर्च किया और हद तो तब हो गई जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से पैसा ले लिया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अब देश के प्रधान सांसद अपनों पर ही गुस्सा करने लगे हैं, अब समझ लो जब अपने ही अपनों पर गुस्सा करने लगे तब स्थिति क्या पैदा होती है । चुनावी मंच से बोलते हुए कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के लोग संविधान को बचाने में उसकी रक्षा करने में लगे हुए हैं । इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि "एक दल है जो अपनों पर हमला कर रहा है और दूसरा दल है जो अपनों को निकाल रहा है बताओ दोनों दलों की मिलीभगत है कि नहीं है ? एक संविधान बचाने की अगर बात करेगा तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा, पार्टी के सभी पदों से उसे हटा दिया जाएगा । उन्होंने कहा नौजवानों ने फैसला ले लिया है इस बार बीजेपी की सरकार बचेगी नहीं, जितना धोखा किसानों को मिला है उससे ज्यादा नुकसान इस सरकार ने नौजवानों का किया है । पेपर लीक करके इनका भविष्य अंधकार में डाल दिया. जिस तरह से अग्निवीर नौकरी की है वैसे ही सब सरकारी नौकरी प्राइवेट और आउटसोर्स से भरेंगे ये बीजेपी वाले, अगर ऐसा हुआ तो हमारे आपके संविधान और आरक्षण को छीन रहे कि नहीं छीन रहे । उन्होंने कहा कि संपन्न हो चुके चुनावी चरणों में बीजेपी पीछे छूट चुकी है । चुनाव का अगला चरण आते-आते बीजेपी का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा । जनता के बीच में आज भाजपा के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। जिस तरह करोड़ों लोगों ने वोट डालकर बीजेपी को संदेश दिया है। अब वह 400 पार का नारा नहीं दे पा रहे हैं। उनकी हिम्मत नहीं पड़ रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे तो बीजेपी अपने को डबल इंजन का सरकार बोल रही है। होल्डिंग पर जो डबल इंजन थे। उनका एक इंजन पहले से ही गायब है। जिस दिन श्रावस्ती लोकसभा और गैंसड़ी विधानसभा के लोग वोट डालेंगे एक इंजन जो बचा है। वह भी गायब हो जाएगा । अखिलेश यादव यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिस खटारा इंजन के लिए यह लोग वोट मांग रहे हैं, वह भी गायब हो जाएगा । उन्होंने कहा कि यह लोग दावा करते हैं कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन यदि इनके 10 साल के कार्यकाल को देखोगे, तो बीजेपी ब्रह्मांड की सबसे छोटी पार्टी है। इनकी हर बात और हर वादा झूठा निकला। इन्होंने कहा था कि किसानो की आय दूनी हो जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह की तरफ संकेत करते हुए कहा कि इसमें किसान भी आए हैं। अगर उनकी आय दूनी हो गई है। तो बता दें। इस पर लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि आय दूनी नहीं हुई है। कहां कि इन्होंने महंगाई बढ़ाकर खेती किसानी की जो लागत बढ़ाई है। उससे हमारे किसानों की हालत और खराब हो गई है। जिस समय सरकार को आगे आकर किसानों की मदद करनी चाहिए। उस समय सरकार ने किसानों को बाजार पर छोड़ दिया है। यह लोग किसानों को धोखा दे रहे हैं। देश में काले कानून लाकर किसानों को संकट में फंसा दिया था। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बधाई दे रहा हूं। जिन्होंने दिल्ली जाकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास दिला दिया। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा श्रावस्ती से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा व गैंसड़ी विधानसभा सभा से राकेश यादव को बिजयी बनाने की अपील जन मानस से की । श्रावस्ती लोकसभा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा व गैंसड़ी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव के अलावा पूर्व सांसद डॉ विनय कुमार पांडे, पूर्व वधायक मंगलदेव सिंह, विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधायक अनवर महमूद, पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, इंद्राणी वर्मा, डॉ इश्तियाक अहमद खान, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी धर्मेद पांडेय आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक राम सागर अकेला जी ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक तुलसीपुर अब्दुल मसूद खान, पूर्व विधायक श्रावस्ती असलम राइनी, पूर्व विधायक मेहनोन नंदिता शुक्ला, पूर्व विधायक कटरा बैज नाथ दुबे, पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, मसूद आलम, राम तेज यादव जी, राम निवास मौर्या, परशुराम वर्मा, अनुराग यादव, महबूब आलम, अख्तर खान, ओंकार नाथ पटेल, नरसिंह पाल यादव, मो उमर, भानु त्रिपाठी, शफीउल्लाह खान, नुरुल खान, सूरज सिंह, विजय मौर्या, अंकित सूर्यवंशी, मनीष सोनकर, फिरोज खान, शिव लाल जी, मुशीर खान, एजाज खान, बहलोल नियाजी, अंसार खान, अनुज सिंह, मौलाना इसराइल, राम दयाल यादव, विनय वर्मा, अक्षय यादव, हसीब खान व समी अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ