वायरल वीडियो
रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जमीन कब्जा करने को लेकर विपक्षी घर में घुसकर मारपीट किए हैं। आरोप है कि मामले में शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
बताया जाता है कि तरबगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर डीहा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दबंग महिलाओं ने छप्पर के घर में घुसकर घर में मौजूद महिलाओं को लात मुक्का थप्पड़ घूंसा से जमकर मारा पीटा। बताया जाता है कि मामला शुक्रवार का है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रकाश में आया है। सुबह जमीन कब जाने का विरोध करने के बाद विपक्ष की महिलाएं उग्र हो गई। उन्होंने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
बाल नोच कर मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं 38 सेकंड के वीडियो में एक महिला से कुछ महिलाएं मिलकर मारपीट करते हुए उसका बाल पड़कर नोचते हुए मारपीट कर रही है। इसी दौरान दो लड़के और एक लड़की दौड़ कर आती है और मारपीट करने लगते हैं। महिलाओं से मारपीट करता देख एक अधेड़ युवक मारपीट करने के लिए आए हुए लड़के को पीछे से कंधे पर पकड़ कर खींचकर वहां से हटा देता है। इस दौरान छप्पर के नीचे मारपीट का यह दौर जमकर चलता है। फिलहाल मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है। महिलाओं के बीच हो रहे मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
बोले तरबगंज थानाध्यक्ष
मामले में तरबगंज थाना अध्यक्ष शमशेर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अगर शिकायत पत्र मिला होगा तो निश्चित ही मुकदमा दर्ज किया गया होगा, मुकदमा न दर्ज करने का प्रश्न ही नहीं उठाता है। यदि नहीं दर्ज हुआ है तो पीड़िता शिकायत पत्र दे, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ