गोंडा:शादीशुदा युवक अपने चाचा के लड़की से प्रेम करता था, वह उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन उसके पिता को उसके दूसरी शादी से ऐतराज था, इसलिए उसने सिलबट्टे से घर के बरामदे में सो रहे पिता की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
क्या है पूरा मामला
11-12 मई के रात धानेपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरवा के मजरे राजापुर गांव के रहने वाले लकड़ी के ठेकेदार 70 वर्षीय सरफराज की अज्ञात के द्वारा हत्या कर दी गई थी।रात में मृतक के पुत्र रिजवान ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उनके पिता सरफराज खान को अज्ञात लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे, तो सरफराज खान पुत्र यूसुफ गंभीर रूप से घायल दशा में अपने बिस्तर पर पड़े हुए थे। पुलिस ने तत्काल घायल को एम्बुलेंस 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना भेजा। जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय गोण्डा रेफर कर दिया गया था। जिला मुख्यालय पर ईलाज के दौरान सरफराज खान की मृत्यु हो गई।
मृतक की पत्नी ने लिखाया मुकदमा
मामले में मृतक की पत्नी अक्ली मुन्निशा के शिकायती पत्र पर धानेपुर पुलिस में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।
बेटा गिरफ्तार
सोमवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए धानेपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त घटना में आरोपी रिजवान खान पुत्र स्व• सरफराज को धानेपुर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला, उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद पाल, हेड कांस्टेबल फहीमुद्दीन खान, और आनंद प्रकाश यादव ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद कर लिया।
बहन से करना चाहता था निकाह
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने चाचा अजमतउल्लाह की लड़की से निकाह करना चाहता था। किंतु उसके पिता उसके पहले से शादीशुदा होने के कारण से ऐतराज कर रहे थे। आरोपी ने बताया कि उसकी निकाह को लेकर पहले रात में उसके और उसके पिता के बीच में विवाद हुआ, जिससे उसने अपने पिता के सिर पर घर में रखे सिलबट्टे से हमला कर दिया। जिसके कारण से पिता की मृत्यु हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ