सलमान असलम
बहराइच:अवैध सलाम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक देसी तमंचा, 5 खोखा, सहित असलहा बनाने के उपकरणों को बरामद किया है। आरोपी का अपना आपराधिक इतिहास भी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिया के नीचे पड़ोसी जनपद का रहने वाला युवक छुपकर अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाता था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मुखबिर खास की सूचना पर मोतीपुर पुलिस, संयुक्त स्वाट टीम ने क्षेत्र के बरुआ से मटाईंनपुरवा के तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिया के नीचे से लखीमपुर जनपद के धौरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शायपुर गांव के रहने वाले सन्तराम पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने बताया
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे का निर्माण व बिक्री का कार्य करता था ।
पुलिस ने किया बरामद
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक 32 बोर तमंचा, छः 315 बोर तमंचा, एक 12 बोर तमंचा, तीन 12 बोर खोखा कारतूस, एक 315 बोर का मिस कारतूस, दो 315 बोर के कटे कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण में प्लास,सड़सा, हथौड़ी, रेती, रेगमाल का टुकड़ा, लकड़ी का ठीहा, धार बनाने के लिए पत्थर, छिन्नी,बोर बनाने वाले औजार, लोहे की भट्टी, ड्रिल मशीन, ड्रिल मशीन के छोटे बड़े पिन, हेक्सा मय ब्लेड, रिपिट, ह्यूम पाईप आदि बरामद किया है
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व भी असलहा को लेकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उसके खिलाफ लखीमपुर खीरी के ईसानगर पुलिस में दो मुकदमे दर्ज हैं, वही लखीमपुर के धौरहरा में आरोपी के खिलाफ चोरी से संबंधित मुकदमा दर्ज है। अब बहराइच पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ