Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कन्याभोज के बाद,मौन तोड़कर तपस्वी बाबा ने हवन में दी आहुतियां



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मदाराबेहड़ में पांच दिनों तक धधकती आग के बीच बैठकर तप करने वाले तपस्वी बाबा छठे दिन कन्याभोज के बाद सैकड़ो लोगों के साथ हवन में आहुतियां दी,साथ ही मौन तोड़ सभी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बाबा ने देश कल्याण में प्रकति को संजोकर रखने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेंड पौधे लगाने का संदेश दिया है।

ईसानगर क्षेत्र के मदाराबेहड़ में पांच दिनों तक धधकती आग के बीच मे बैठकर तप करने वाले तपस्वी बाबा महाबीर स्वामी बुधवार को छठे दिन सुबह कन्याभोज कर सैकड़ो लोगों के साथ हवन पूजन में आहुतियां दी, साथ ही मौन तोड़कर सभी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बाबा जी का आशीर्वाद लेने पहुचे,जिनको संबोधित कर तपस्वी बाबा महाबीर ने देश का कल्याण होने के लिए आपस मे भाईचारा बनाकर रहने व अधिक से अधिक पेंड पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का संदेश दिया। इस दौरान तपस्वी बाबा ने बताया कि यह तप ईश्वर की कृपा से ही सम्भव हो सका है। देश मे अमन शांति बनी रहे,उससे देश का कल्याण होगा। साथ ही बताया कि आज क्षेत्र में जिस तरह से हरे भरे पेंडो को काटा जा रहा है,उसको देखते हुए लोगो को अधिक से अधिक पेंड पौधे लगाकर उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने की जरुरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे