कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कमान शनिवार को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया के शिक्षकों एवं सैकडों छात्र छात्राओं ने संभालते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया की अगुवाई में एनएच 730 पर विशाल रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर डीएम के द्वारा जारी किए गए निमंत्रण पत्रों को बांटकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील की।
जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता मुहिम को गति देते हुए शनिवार को खमरिया क्षेत्र के महरिया में स्थित सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी की अगुवाई में कई किलोमीटर रैली निकालकर लोगों को सोमवार को होने वाले मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। इस दौरान रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर ऐरा, बसढिया, महरिया आदि गांवों से गुजरी जहां लोगो को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आमंत्रण पत्रों का भी वितरण कर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में मुख्य रूप से शिक्षक संदीप कुमार, उमाकान्त शुक्ल, कुंज बिहारी , रज्जन रस्तोगी, राकेश कुमार, रामकिशोर राज, कैलाश पाण्डेय शिक्षिका निर्मला यादव, सुमन कश्यप समेत बड़ी संख्या छात्र छात्राएं व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ