उपभोक्ताओं ने एक्सईएन समेत बिजली कर्मचारियों का जताया आभार
कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को रात आये तेज तूफान में क्षतिग्रस्त हुई लाइनों की वजह से बदहाल हुई बिजली सप्लाई को बहाल करने के लिए जिला बिजली अधिकारी की अगुवाई में युद्ध स्तर पर कार्य कर करीब 9 घंटे बाद ही अधिकांश क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पुनःशुरू होने को देख तमोलीपुर, अल्लीपुर, ऐरा, महरिया, सरसवा, रेहुआ, समर्दा आदि गांवों के उपभोक्ताओं ने जिला बिजली अधिकारी भारत गौतम की कार्यप्रणाली की प्रसंशा करते हुए उनके साथ साथ बदहाल हुई लाइन को जुटकर सही करने वाले बिजली कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। इस बाबत उपभोक्ता मनीष कुमार,प्रदीप,राजू,सत्यप्रकाश, अवधेश,कपिल ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी तेज आंधी तूफान आने के बाद करीब 9 घंटे के अंदर ही बिजली बदहाल हुई लाइन को सही कर बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। इससे हो रही भीषण गर्मी से सभी को राहत मिली है।वही इस बाबत जिला बिजली अधिकारी भारत गौतम ने उपभोक्ताओं को संदेश दिया कि जिस तरह से हमारे कर्मचारी खराब मौसम व चिलचिलाती धूप में युद्ध स्तर पर कार्य कर सभी को अधिक से अधिक समय तक बिजली सप्लाई देने का कार्य कर रहे है उसी तरह से उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना विद्युत बिल समय से जमा करते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ