पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) हनुमान मंडल के तत्वावधान में 84 कोसी परिक्रमा करने वाले 700 परिक्रमार्थियों का जत्था रविवार की सुबह महंगूपुर के कपिल आश्रम से अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गया । परिक्रमार्थियों का कस्बे में विहिप कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से हनुमान मंडल के बैनर तले आयोजित 84 कोसी परिक्रमार्थियों का जत्था शनिवार को महंगूपुर के कपिल आश्रम पर ठहरा था। रविवार की सुबह परिक्रमार्थी राम धुन के साथ आगे बढ़े। लौव्वाबीरपुर गांव की सीमा पर स्थित अति प्राचीन पहलवान वीर बाबा मंदिर पर दर्शन एंव पूजन के बाद परिक्रमार्थियों ने कस्बे में प्प्रवेश किया । घंटाघर पर विहिप नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से संतो का स्वागत अभिनंदन किया। यहां से आगे बढ़ परिक्रमा रेहली के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर विश्राम के लिए रुकी। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने यहां संतो का स्वागत कर भोजन जलपान कराया। शाम 4 बजे परिक्रमा अपने अगले पड़ाव बस्ती जिले के सिकंदरपुर के लिए प्रस्थान कर गयी। संतो की सेवा में राजकुमार गुप्ता, सूरज कसौधन, गुल्लु पाण्डेय, प्रदीप सिंह, पेशकार मिश्रा, हनुमान तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस से के रवैये से परिक्रमार्थी एवं परिक्रमा प्रमुख दिखे नाराज
रविवार को 700 परिक्रमार्थियों का जत्था नाचता गाता थाने के सामने से निकला लेकिन सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने से कोई पुलिस कर्मी नहीं उपस्थित हुआ। परिक्रमा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी का रवैया तानाशाह व मनमाना है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को हटाने की मांग की। प्रभारी ने कहा कि चुनाव बाद जिले में पुलिस तंत्र के मनमाने कार्य की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।जिले का प्रशासन मुर्दा हो चुका है।
याद आई मनकापुर भाजपा विधायक की दही-जलेबी
84 कोसी परिक्रमा तो प्रत्येक वर्ष आती है और कस्बे में स्वागत के साथ जलपान की व्यवस्था भी जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस द्वारा कराई जाती है। किन्तु इस बार कस्बे में कहीं भी संतो के जलपान की व्यवस्था नहीं रही। कस्बे में ही मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह का आवास है। हमेशा स्वागत में रहने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा परिक्रमार्थियों से बनाई गई दूरी से परिक्रमार्थी सोच में दिखे । किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा परिक्रमार्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी। बीते वर्ष भाजपा विधायक ने परिक्रमार्थियों के जलपान के लिए दही-जलेबी और अन्य व्यवस्थायें भी की थी लेकिन इस बार वह झांकने तक नहीं गये। यह बात परिक्रमा करने वालों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ