Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:आरोप प्रत्यारोप के बीच लोकसभा गोंडा में 54% तो कैसरगंज में हुई 56% वोटिंग



प्रशासन के व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद भी लोगों में नहीं दिखा उत्साह, दोनों लोकसभाओ में 2418 मतदान केंद्रों पर 37.47 लाख मतदाताओं के हाथों होना था 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, उम्मीद से काफी पीछे हुई वोटिंग

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह टामसन इंटर कॉलेज व जिगर मेमोरियल कॉलेज में मतदाताओं के स्वागत के साथ शुरू हुआ देश का पर्व बढ़ चढ़कर मतदाताओं ने हंसकर किया मताधिकार का प्रयोग

चुनाव के दौरान जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक गोंडा लेते रहे पल-पल की अपडेट।ईवीएम खराब होने की सूचना पर इंजीनियर के साथ ए आर ओ मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बदलवाया ई वी एम शुरू हुआ मतदान

पं बागीश तिवारी

 गोंडा। सोमवार को पांचवे चरण के अन्तर्गत आरोप प्रत्यारोप के बीच सम्पन्न हुए गोंडा व कैसरगंज लोकसभा चुनाव में दोनों लोक सभा क्षेत्र के 37.47 लाख मतदाताओ के निर्णय पर 12 उम्मीदवारों की किस्मत सोमवार की शाम 6:00 ई वी एम में कैद हो गई। बताते चलें कि गोंडा लोकसभा क्षेत्र से आठ व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें गोंडा जिले के सात, बहराइच के दो एवम बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से ओटींग शुरू हुई।कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में 19.04 लाख व गोंडा लोकसभा क्षेत्र में 18.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, जिसके सापेक्ष लोकसभा गोंडा में सुबह 7:00 बजे सायं 6 बजे तक 52 प्रतिशत वोट पड़ा। तथा लोकसभा कैसरगंज में सुबह 7:00 से 6  तक 56% ही वोट पड़ सका। संपन्न हो रहे चुनाव में प्रशासन के सामने 2418 मतदान केंद्रों के चार हजार दो बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने बड़ी चुनौती थी। लेकिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के प्रशासनिक मैनेजमेंट के तहत छिट पुट बातों को छोड़कर जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसके अलबत्ता वोटिंग शुरू होने के दौरान मनकापुर के भिटौरा पोलिंग बूथ पर तथा कैसरगंज के कुछ एक बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। जिसको प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठीक करवा कर मतदान शुरू करवा दिया।वहीं लोगों का मानना है कि इस दौरान कुछ देर तक मतदान बाधित भी रहा।

विधानसभा वार हुई वोटिंग का प्रतिशत 

लोकसभा क्षेत्र गोंडा के विधानसभा उतरौला 293 में 45.34 प्रतिशत 296 गोंडा में 51.73 प्रतिशत 301 गौरा में 52.21प्रतिशत,300 मनकापुर में 53.26 प्रतिशत तथा 295 मेहनौन में 55.77 प्रतिशत, 297 कटरा विधान सभा में 55.78, विधान सभा कर्नलगंज 298 में 52.62 प्रतिशत,कैसरगंज 288 में 56.63% तथा 299 तरबगंज विधान सभा में 54.57, तथा विधान सभा पयागपुर 287 में 57.38 के साथ लोकसभा गोंडा में कुल 54% ओट पड़ा तथा कैसरगंज में वोटिंग का प्रतिशत 56 रहा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे