कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर पुलिस ने 40 बोतल रॉयल स्टैग (Royal STAG) शराब, मोटर साइकिल समेत एक आरोपी को बंद्रहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने अवैध अपमिश्रित शराब के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
दरअसल मनकापुर कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह और कांस्टेबल आयुष यादव एक साथ मध्य रात्रि के बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे, इसी दौरान उन्हें मुखबिर खास के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल पर तीन पेटी शराब रखकर एक व्यक्ति बंदरहा रेलवे क्रॉसिंग के तरफ से जाने वाला है। सूचना मिलते ही उपरीक्षक मय टीम अमुक स्थान के तरफ रवाना हो गए। कुछ देर इंतजार करने के बाद मोटरसाइकिल सवार उधर से निकला जिसे रोक कर उसके मोटरसाइकिल पर लदे गत्ते को देखा गया, जिसमें रॉयल स्टैग (Royal STAG) शराब की बोतल भरी हुई थी।पुलिस टीम ने मनकापुर बन्दरहा रेलवे क्रासिंग के पास से कोतवाली क्षेत्र के गोहन्ना गांव के रहने वाले अमरचन्द वर्मा पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
अपमिश्रित शराब के साथ तीन गिरफ्तार
इसी क्रम में मनकापुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला कर वजीरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुरग्रन्ट गांव के रहने वाले तीन लोग बेचन पु्त्र स्व• हरीराम, राधेश्याम पुत्र स्व• रामबदल और समयदीन पुत्र स्व• पितई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर अपमिश्रित शराब, 500 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम नौशादर मय शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर 2 कुन्तल लहन नष्ट करने का दावा किया है।
बोले इंस्पेक्टर
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार से 40 बोतल रॉयल स्टैग बरामद कर कार्यवाही की गई है, वही तीन अन्य लोगों को 40 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर लहन को नष्ट किया गया है। क्षेत्र में किसी भी दशा में अवैध शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ