कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जिले भर में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को ईसानगर क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे जुआरियों पर थानाध्यक्ष ने हंटर चलाकर चार जुआरियों को नकदी समेत ताश के पत्तों के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको देख अन्य जुआरियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गुरुवार को ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में जुआरियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में रंजीत गंज के पास सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे जुआरी कलीम पुत्र मुबारक,विकास पुत्र सुंदर लाल,धनी पुत्र पैरुलाल व छोटे पुत्र ताज निवासी रंजीतगंज थाना ईसानगर को दबोच लिया। जिनके पास जुए के फड़ से 1300 रुपये व जामा तलाशी में 640 रुपये नकदी के साथ ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। जिनको थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार समेत उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व सिपाही धीरेंद्र पाल ने सभी को गिरफ़्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ