पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र कोल्हमपुर इमाम चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में टिकरी-कटरा मार्ग पर खडौंवा की तरफ से कोल्हमपुर की ओर आ रही पीआरवी 112 इनोवा कार रास्ते में अकबरपुर से मैनपुर की तरफ मुड़ रही थी तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में पीआरवी कार में टकरा गई जिसके बाद पीआरवी 112 कार अनियंत्रित होकर एक लोहे के बोर्ड और पेड़ से टकरा गई। घटना में आरक्षी पवन कुमार चोटिल हो गया वहीं कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार सहित फरार हो गया। इस संबंध में कोल्हमपुर इमाम चौकी प्रभारी शेषनाथ पांडे ने बताया कि घायल आरक्षी का उपचार करा दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ