ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब का गठन कर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने प्रार्थना स्थल पर स्वीप विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा समस्त अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई और एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए सुक्खा पुरवा, हुजूरपुर मोड से विद्यालय में आकर संपन्न हुई। रैली में एनसीसी, स्काउट एवं गाइड तथा छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चो ने स्लोगन पढ़कर लोगो को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया। बच्चों ने बताया कि मतदान करना हम लोगों का संवैधानिक अधिकार है। हम सब अपने के अधिकारों को समझें तथा बिना किसी प्रकार के प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग कर सकते हैं। रैली संपन्न होने के पश्चात सभी लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर आकर सेल्फी लिया तथा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी व प्रवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव, डा. राजधारी सिंह, त्रियुगी नारायण द्विवेदी ने किया। ब्लॉक स्तरीय समिति से नोडल अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव, समर प्रताप सिंह रैली के साथ चलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में डा. मनमोहन सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, राम चन्द्र चौरसिया, रिंकू मणि गौतम, दिलीप विश्वकर्मा, विनय गौतम, वीरेंद्र यादव, मनोज कुमार, सीमा वर्मा, हर्षित गोस्वामी आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ