डेस्क:प्रेम और इश्क का बहुत मामला सुनने और देखने को मिला होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमी को अपने घर में रखने की बात मनवाने के खातिर महिला पति से नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गई। महिला के बिजली पोल पर चढ़ते ही हड़कंप मच गया। मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई महिला को विद्युत पोल से नीचे उतरने के लिए मनुहार करने लगा, लेकिन महिला ने किसी की एक न सुनी। स्थानीय लोगों द्वारा मामले में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया।
दरअसल गोरखपुर में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। जिसमे तीन बच्चों की मां को प्रेम का भूत कुछ इस कदर सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी को अपने पति और बच्चों के साथ अपने घर में रखने के लिए जिद करने लगी। पत्नी की बात सुनकर पति ने मना कर दिया। जिससे वह नाराज होकर पास के बिजली के पोल पर चढ़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना गोरखपुर के पिपराइच इलाके के कबाड़ी रोड का बताया जा रहा है। यहां की रहने वाली एक महिला को घर में पति के होने के बावजूद भी एक अन्य युवक से इश्क हो गया। इसके बाद वह अपने पति से अपने प्रेमी को अपने घर में रखने की बात कही, जिसे पति ने सिरे से खारिज करते हुए इनकार कर दिया। इसी बात से महिला का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और वह अपनी बात मनवाने की खातिर बिजली के पोल पर चढ़ गई। महिला के बिजली के पोल पर चढ़ते ही स्थानीय लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए और महिला को समझा बूझकर बिजली के पोल से नीचे उतार लिया।
विद्युत पोल पर चढ़ी महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग मजे लेकर देखते हुए तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ