डेस्क:मंगलवार तड़के ट्रक और बस की भीषण दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा एक्सप्रेस वे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड से जा रहे ट्रक में जाकर घुस गई। इस भीषण हादसे में चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वही बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी, जो कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार होने के कारण से अनियंत्रित होकर डिवाइडर के उस पार दूसरे लेन में जा रहे तेज रफ्तार ट्रक में जाकर घुस गई। इस भीषण हादसे में बस के साथ ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ