अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के हंडौर में स्थित डा. कलाम आधारशिला एकेडमी स्कूल में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच सफल छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि समाजसेवी संजय शुक्ल ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि संजय शुक्ला ने कहा की छात्रों की सफलता ही शिक्षण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का मापदंड है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बयालिस मेधावियों को मेडल, ट्रॉफी, व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्रा सौम्या तिवारी ने प्रथम, ज़िकरा बानो ने दूसरा व अनन्या शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने विद्यालय की शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रेम ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अभय शुक्ला, संरक्षक डा. दिवाकर प्रसाद शुक्ल, उप प्रधानाचार्य निखिल मिश्रा, निर्भय, रोहित, श्रेया ,एकता, योगेश, अर्चना, ओजस्वी, प्राची, श्वेता आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ