Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा से हैरान करने वाली खबर: थ्रेसर से भूसा के जगह ने निकलने लगा आग, फिर धूं धूं कर जला ट्रैक्टर



गोंडा:गेहूं की मड़ाई करने गया ट्रैक्टर अचानक से धूं धूं करके जलने लगा। लगभग घंटा भर जलने के बाद ट्रैक्टर के आग पर काबू पाया जा सका, तब तक लाखों रुपए का ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। 

दरअसल रविवार को गेहूं की मड़ाई करने के लिए ट्रैक्टर थ्रेसर सहित खेत में गया था। भीषण गर्मी के कारण गेहूं की मड़ाई करने के दौरान अचानक थ्रेसर से भूसा निकलने के जगह से आग का तेज लपट निकलने लगा। थ्रेसर से निकलने वाली आग से भूसा और ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के बालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर के मजरे गौड़री पुरवा गांव के रहने वाले भाष्कर तिवारी गेंहू की मढ़ाई करने के लिए ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनपुर के गांव मजरे बक्शी पुरवा के एक किसान के खेत में गए हुए थे। बताया जाता है कि गेहूं की मड़ाई करने के दौरान थ्रेसर गर्म हो गया। थ्रेसर के गर्म होने की जानकारी तब हो पाई, जब थ्रेसर से भूसा निकलने वाले स्थान से अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी। थ्रेसर से भूसा के जगह आग निकलने से पहले इकट्ठा हो चुके भूसा में आग लग गया। जिससे खेत में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने बढ़कर थ्रेसर और ट्रैक्टर को अपने आगोश में ले लिया। हल्ला गुहार मचाने से लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। लगभग घंटा भर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक लाखों रुपए का ट्रैक्टर धूं धूं कर जलकर खाक हो गया।गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गेहूं, भूसा, ट्रैक्टर और थ्रेसर जल कर खाक हो गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे