बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव मे चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से 03 घरों की लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर राख एक मवेशी मौत और तीन मवेशी झुलसे प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने कहा अग्निपीडितो को दिलायी जाएगी राहत ।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के पूरे रामप्रसाद मे शुक्रवार की सायं घर में चूल्हे पर खाना बनाने के बाद राख के चिंगारी से दिनेश के यादव घर में आग लग गई। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी जद में ले लिया, कुछ ही पलों में दिनेश के पडोसी जितेन्द्र यादव तथा अनिल यादव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। अचानक लगी आग से गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड तथा गांव वालों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में खड़ी मोटरसाइकिल,बीस हजार रूपया नगद ,37 बोरी गेहूं बर्तन,कपड़ा चारपाई जल कर राख हो गई।आग की चपेट में आने से दो गाय व एक बछड़ा भी झुलस गया जिसमें एक गाय की मौत हो गई। सूचना पर पशु डाक्टर प्रदीप यादव तथा हलका लेखपाल विनीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की । इस अग्निकांड बाबत गांव के प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को तहसील से मुवावजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ