धरती के साड़ी आकाश के लंहगा, पानी पनिया के चोली सिनवादा
गोंडा:मनकापुर रोड पर मुरावन पुरवा गांव के पास तेज ध्वनि में अश्लील गाना बजाना एक युवक को भारी पड़ गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फौरन गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल उप निरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, एंटी रोमियो टीम रमेश यादव, अनीता चौरसिया और कविता यादव के साथ मोतीगंज के कहोबा पुलिस चौकी से काजी देवर के तरफ जा रहे थे, इसी दौरान दरोगा को सूचना मिली कि एक आवारा किस्म का लड़का मनकापुर जाने वाली रोड़ पर मुरावन पुरवा नेवादा मोड़ के पास खड़ा होकर तेज तेज आवाज में अश्लील गाने बजा रहा है। जिसे सुनकर बाजार, स्कूल व ट्यूशन आने जाने वाली महिलायें व बच्चियाँ शर्मसार होकर सर नीचे कर जमाने को कोसते हुए चली जा रही हैं। सूचना पर जब मय टीम उपनिक्षक पहुंचे तब व्यक्ति तेज तेज आवाज में (धरती के साड़ी आकाश के लंहगा, पानी पनिया के चोली सिनवादा) गाना बजा रहा था। एंटीरोमियों टीम ने गाना बजा रहे युवक को मौके से पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता मोतीगंज थाना क्षेत्र के कुन्दुरखा गांव का रहने वाला उमाशंकर मौर्य बताया। मौके पर अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर जहां गाना बजाने वाले के होश उड़ गए, वहीं दर्जन और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान तेज आवाज में गाना बजाने के शौकीनों में खलबली नजर आई। उन्हें भी इस बात का आभास हो गया कि तेज ध्वनि में गाना बजाने पर कार्रवाई हो सकती है।
मामले में मोतीगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अश्लील गाना बजाने के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ