गोंडा: क्षेत्र भ्रमण के दौरान परसपुर पुलिस ने दो तस्करों के कब्जे से 5 लाख की स्मैक, बाइक सहित हजारों रुपए की नगदी बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपियों का अपना लंबा आपराधिक इतिहास है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस में लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात परसपुर पुलिस के उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र मौर्या और राघवेन्द्र शाही के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे, इसी दौरान किशोरी होटल के पास से मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक बेचकर रुपए कमाते है।
कौन है आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करनीपुर गांव के रहने वाले कुलदीप तिवारी पुत्र रामभवन तिवारी और नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दत्तनगर के रहने वाले विष्णु सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह हैं।
क्या क्या हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग पांच लाख रुपए की स्मैक 50.77 ग्राम, इक्यानवे हजार रुपए नगद और एक आपाची मोटरसाईकिल बरामद किया है।
आरोपी के अपराधिक इतिहास
पुलिस ने आरोपी कुलदीप तिवारी के अपराधिक इतिहास के बारे बताया कि परसपुर पुलिस में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि आरोपी के खिलाफ तरबगंज पुलिस में एससीएसटी एक्ट, महिला उत्पीड़न, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना, मारपीट बलवा, जान माल की धमकी देना, गाली गलौज करना ,31(ए) क्रिमनल ला एक्ट सहित 9 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।
वहीं आरोपी विष्णु सिंह का अपना अलग ही आपराधिक इतिहास है। आरोपी विष्णु सिंह के खिलाफ तरबगंज पुलिस में, अपहरण, गैंगरेप, पास्को एक्ट, मारपीट बलवा और आर्म्स एक्ट सहित चार गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
परसपुर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ