गोंडा:बीते वर्षों के बाद इस वर्ष भी मनकापुर के शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रात्रि जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बता दे की मनकापुर कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला में शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बीते दस वर्षों से श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य भंडारे व रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष भी मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ एवं हवन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जो हवन के उपरांत शाम को शुरू होकर देर रात्रि प्रभु की इच्छा तक चलेगा। इस दौरान रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक मंडली के सदस्य गिरीश शुक्ला ने बताया कि रात्रि जागरण में अयोध्या धाम से आए कलाकार शिव मिश्रा और बस्ती की कोमल मिश्रा, प्रभु के भजन के अतिरिक्त शिव तांडव, शिव विवाह, श्री कृष्ण झांकी, और श्री हनुमान जी के लीलाओं का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भव्य भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हुए रात्रि जागरण का आनंद उठावे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ