ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के प्रसिद्ध श्री भैरवनाथ मंदिर में बुढ़वा मंगल के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जबरदस्त तांता लगा रहा। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भैरवनाथ के दर्शन किए। वहीं अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री भैरवनाथ मंदिर पर सुबह 8 बजे से ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने लगा और शाम होते-होते शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं की हजारों की भीड़ मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी। पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा। बुढ़वा मंगल की मान्यता रही है की होली के दूसरे मंगलवार को यह मेला आयोजित होता रहा है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने और प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं। भैरवनाथ मंदिर के महंत गिरिजा शंकर गिरी, रमा शंकर गिरी ने बताया की सुबह से शाम तक करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया और दर्शन किया। वहीं बजरंग नगर मेहंदी हाता हनुमानगढ़ी मंदिर पर मेले का आयोजन हुआ। यहां हनुमान जी के दर्शन करने के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया। हनुमानगढ़ी सेवा समिति के तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया यह भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा। उधर बाबा हरिदास ठाकुर राम जानकी मंदिर बालक राम पुरवा में भी पूजन के साथ-साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ