पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के बालापुर गांव की रहने वाली श्रेया श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.4 %अंक हासिल किए हैं। विज्ञान वर्ग की इस छात्रा ने प्रत्येक विषय में डिस्टिंकशन/विशेष योग्यता के अंक प्राप्त किए हैं।
श्रेया क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती है। उसके पिता आलोक एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और माता कल्पना आशा बहू हैं। श्रेया 03 बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर की संतान है। शनिवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में श्रेया ने सामान्य हिन्दी में 92, अंग्रेजी में 91,भौतिक विज्ञान में 86, रसायन विज्ञान में 96, जीव विज्ञान में 97 अंक प्राप्त करते हुए कुल प्राप्तांक 500 में 462 अंक अर्जित किए हैं। श्रेया की माता ने बताया कि आर्थिक स्थिति अनुकूल ना होने के कारण हम श्रेया को कोचिंग जैसी अतिरिक्त सुविधा प्रदान नहीं कर पाए। आज जो सफलता बिटिया ने हासिल की है वह स्वाध्याय और गुरूजनों के मार्गदर्शन का फल है। हम सभी आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रेया ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ