Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हनुमान मंदिर चिलबिला में चल रही नौ कुन्डी महायज्ञ मे भक्तो की उमडीभीड



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: जन श्रद्धा केंद्र प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला के परिसर में पांच दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन संपन्न हो रहा है। आज दिनांक 7/04/ 2024 का आयोजन के पांचवें दिन सुबह नौ कुंडी महायज्ञ का आयोजन संपन्न हुआ। आज के यजमान मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य सपत्नी महायज्ञ में आहुति डाली। सब आरती कर सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। पांच दिनों से नौ कुंडी महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।यज्ञ एव प्रज्ञापुराण कथा में महिलाओ ने बढ-चढकर सहभागिता कर रही है।

पूरा चिलबिला भक्तिमय बना है। कार्यक्रम में श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ला, मोहनलाल यादव, शुभम कुमार उमरवैश्य, ननकू वर्मा, मनोज कुमार उमरवैश्य, प्रकाश टेंट वाले, सीताराम प्रजापति, रोशनलाल उमरवैश्य, सोनू महाराज, प्रमोद कुमार, छेदीलाल, जीतलाल, सत्य प्रकाश केडिया, शनि महाराज, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, सूरज उमरवैश्य, संजीव गुप्ता, संतोष उमरवैश्य, गीता यादव, सलोनी, श्रद्धा, मयंक आदि सम्मिलित रहे। प्रज्ञा पुराण कथा को गायत्री शक्तिपीठ अयोध्या जी के व्यवस्थापक श्री रामकेवल जी एवं महेंद्र सिंह ने संपन्न कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे